यंहा मुंबई में मुझे इतनी दीवानी एनिमल लवर्स मिली है जो अपने डॉगीस के लिए नौकरी कर रही है जॉब करती है ट्रिसा या लिज़ा जो भी उनका नाम है उम्र 60+है पर उत्साह या जोश high है किसी टीन agers की तरह.. वे जॉब पर भी जाती है जब विरार रेलवे स्टेशन से अपने फ्लैट तक लौटती है तो बेग भरकर लाती है अपने dogs के लिए चिकन और मटन.. कितना भी वजन हो बड़े ख़ुशी से मुस्करा कर उठाती है उन्होंने बताया कि dogs feed करने इतना खर्च किया जितने में एक और फ्लैट आता पर dogs को भूखा नहीं देख पाती है.
ऐसी ही विनय यूनिक में दीवानी आरती शर्मा है सबसे भिड़ जाती है अपने dogs को feed कराने के लिए… वंही सुप्रिया जी भी है जो सभी injured dogs का ट्रीटमेंट कराती है उन्हें अस्पताल भेजती है.
इधर बालाघाट मप्र में श्रुति जी ने मेरे भुरू और झुंकि की जिम्मेदारी उठा रखी है उनसे मिल आई. उन्हें पाकर भुरू के चेहरे पर मुस्कराहट आ गईं थी अब वे मिलते रहेंगी.
मेरी इन सभी दीवानी एनिमल लवर्स को शुभकामनायें 🙏🌹
Leave a Reply