चिंतन- जोगेश्वरी सधीर
आजकल हम गलत खबरों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है. या गलत या नकारात्मक खबरें हमें भीतर तक झकझोर कर रख देती है.
हम खुद को असम्पृक्त रखना चाहते है पर जो गलत समाचार होते है. हमारे बश मे कुछ भी नहीं होता और गलत खबरें हमें चारों ओर से परेशान करती रहती है.
ये हम पर हमला जैसे करती है.
इससे बचने के यंही उपाय है कि हम अपने आसपास के माहौल को ठीक रखे. जिसे कहते है हालात पर काबू करें.
बच्चों पर तो गलत खबरों का बेहद गलत असर होता है. क्यों कि वो इन सबपर नियंत्रण नहीं रख पाते है.
हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हम आसपास के वातावरण को खुशनुमा और सामान्य ही रखे.
जोगेश्वरी सधीर
लेखिका मुंबई
Leave a Reply