निठारी के दरिंदे कल छूट गये जिन्होंने निठारी की D-5 कोठी में 17बच्चों की जान ली उनकी लाशों को पका कर खाया और उनके कंकाल नाले में मिले थे. इन बच्चों से दुष्कर्म किया गया यौन -कुकर्म भी उन्हें मारने के पहले सुरिंदर कोली और मनिंदर पंढेर ने किये. कैसे मासूम गरीब बच्चों को फुसला कर सुरिंदर ने कोठी पर ले गया उन्हें अपने कुकर्मी मालिकों को सौंप दिया इससे यंही पता चलता है कि वो अपराधी मनोवृति के थे. अब वो 18साल बाद छूट कर आ गये है जिससे उन बच्चों के माता -पिता बहुत ज्यादा दुखी और संतप्त है. ज्यादा सजा और मृत्यु -दंड की मांग करते है.
कॉपी राइट @jogeshwarisadhir
Leave a Reply