कल मुझे राजस्थान से एक फोन आया कोई युवा लड़का मुझे कॉल कर रहा था उसने मेरे स्क्रिप्ट राइटर पेज से मेरा नंबर लिया था उस लड़के अमर (काल्पनिक नाम )ने मुझे कहा -मै स्टोरी लिखता हूँ क्या आप मुझे सिखाओगे स्क्रिप्ट लिखना..मै उसकी बात सुनती रही और क्या कहती कि स्क्रिप्ट तो लिख लेंगे… मै एक दिन में सीखा सकती हूँ लेकिन यंहा जो समस्या है लिखने की नहीं मिलने की है और किसी को आपकी स्टोरी की जरूरत नहीं है.
क्या कहती कि अनुपम खेर ने कहा था कि तुम लौट रही हो ये ज्यादा अच्छा है बनिस्त मेरी स्टोरी सुनने के.
क्योंकि हर कोई यंहा अनिश्चित है मै भी सफल नहीं हूँ.
अपना blog लिख रही हूँ उसे कैसे कहती कि उसने अपने आप को बड़े संघर्ष में डाल लिया है जंहा कुछ भी निश्चित नहीं है कोई भी हमसे मिलना ही नहीं चाहता.
Leave a Reply