ज़ब बिल्ली रोती है वो अहसास बहुत भयावह होता है मैंने पिछली बार तब बिल्ली के रोने के दुष्परिणाम देखे थे ज़ब बारिश हो रही थी और हमारे घर के पीछे के घर की छत पर बिल्ली अपने नवजात बच्चों को लेकर रह रही थी और वो लगातार 2रातों तक रोते रहे थी इससे मै बहुत परेशान हुई और उस पंडित से जाकर बोली थी कि उसे कंही और रखो वो बहुत रो रही है पर पंडित भी क्या करता. मुझे बिल्ली के रोने की आवाज ने बहुत ज्यादा परेशान कर रखा था बहुत बारिश हो रही थी और मै भागी -भागी फिर रही थी इधर मेरे घर में जो मासूम डॉगी के बच्चे थे वो खाना -पीना छोड़ चुके थे मै अब समझ नहीं पा रही थी क्या करू? मुझे उनकी चिंता थी पर यंही समझा वो ठीक हो जायेंगे. उस घटना को सोचकर दिल दहल जाता है. वो मासूम पप्पी मेरी राह देखते उल्टी करते हुए मौत के मुंह में समा गये थे आज भी वो घटना मेरा दिल तोड़ देती है उसने मुझे बहुत ज्यादा हिला दिया था. वो मासूम एक रात मारे गये उन्हें जहर दिया गया था वो एक साथ ही मर गये थे. मै रो रही थी और मैंने उन्हें श्मशान ले जाकर अग्नि दी थी. मै टूट गईं थी. उधर उन पप्पी की माँ उन मासूम बच्चों को ढूंढ रही थी ज़ब लौटी तो हमने उसे खाने दिया. बहुत रोई थी मै. इस दुख के बाद हम सभी सदमे में चले गये और हमने वो मनहूस घर बेचने का फैसला लिया. वो मासूम बच्चे अभी 4माह के भी नहीं हुए थे. मुझे रोज ही आते दिखते थे वो बहुत खेलते थे उस जगह जंहा मै उन्हें अंतिम क्रिया कर आई थी. मेरे लिए वो सब कभी नहीं भुलाने वाले हादसे है वो मेरे सच्चे साथी थे यदि वो रहते तो शायद मै मुंबई नहीं आ पाती. तब मुझे समझा मेरे घर होने वाली उस दुर्घटना को जताने बिल्ली रो रही थी 2-3रातों से… हे शिव!🙏
कॉपी राइट @jogeshwari sadhir
Leave a Reply