फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटिंग हो या कोई सीरीज राइटिंग ये बहुत आसान है सीखना.
आपको पहले अपनी स्टोरी तैयार करनी होती है फिर उसे स्क्रिप्ट में लिखना होता है.
आप अपनी स्क्रिप्ट का पहला सीन लिखेंगे जैसे सीन 1, लोकेशन, करैक्टर, एक्शन कि वो क्या कर रहे है फिर डायलॉग लिखेंगे. हर डायलॉग करैक्टर के नाम के आगे लिखेंगे एक नई लाइन के साथ.. मै अपनी कोई स्क्रिप्ट यंहा लिखकर बताउंगी जिससे आप स्क्रिप्ट बहुत ही आसानी से लिखना सीख सकते है..
Leave a Reply