नीचे दिए हुए snepic अकादमी चलाने वाले लोग संदिग्ध है और झूठे तरिके से कैंडिडेट्स को फंसाते व झूठे वादे करते है मुझसे गलत तरिके से परिचय जानने का फार्म भरवाया डेमो क्लास से पता चला कि ये लोग डायरेक्शन नहीं सीखा रहें मैंने पहले ही 10000/रू भर दी थी ज़ब क्लास नहीं अटैंड की तो मैंने song बनाकर देने कहा तो इन लोगों ने कॉन्ट्रैक्ट बनाकर मुझसे 10000/रू और जमा कर लिया लेकिन 2महीने बीतने पर पुलिस के सामने डीएन नगर थाने में मुझे जो song इन लोगों ने भेजा वो तो रेल के भिखारी भी अच्छा गाते है. मुझसे चीटिंग कर सबसे कहते है इसने एक्टिंग सीखी जबकि मै राइटर हूँ डायरेक्शन सिखने गईं थी लेकिन पहले दिन ही समझ आ गया कि ये लोग कुछ सीखा नहीं सकते तब song का कॉन्ट्रैक्ट किया. इन लोगों ने मुझे लगातार प्रताड़ित किया और अपमानित कर भगा दिया पहले कई दिन मुझे ट्रेक देने के बहाने बुलाया दिन भर बिठाये रखा और cctv में मेरी इमेज लिया ये दिखाने कि मै क्लास के लिए आई हूँ जबकि मुझे ट्रेक देने बुलाया और कोई ट्रेक नहीं दिया. जो शख्स इन्हें ऑफिस दिया है वो भी इनके साथ मिलकर मुझे गलत बोल रहा था कि तूने तो एक्टिंग सीखी. मै एक राइटर हूँ एक्टिंग क्यों सीखूंगी.
इन लोगों के दावे गलत है कैंडिडेट्स से परिचय के लिए जो फार्म नाम पता व फोन नंबर भरते है उसे एडमिशन कहते है इन्होने कोई एडमिशन फार्म नहीं भरा कोई प्रोफार्मा कोई प्रोस्पेक्ट्स या रसीद नहीं दी ये लोग गलत तरिके से जो काम कर रहें है वो पूरी तरह से कैंडिडेट्स को लूटने और अँधेरे में रखकर लूटने का है ये लोग गलत दावे कर रहें. इनके cctv की भी जाँच की जाये और संदिग्ध गतिविधि को रोका जाये. इन लोगों पर नज़र रखा जाये क्योंकि कोई काम इन्हें आता नहीं उर्वशी rautula और आयुष्मान खुराना का नाम लेकर कैंडिडेट्स को फंसा रहें है इनके डाक्यूमेंट्स की जाँच हो क्योंकि इनकी आदत झूठ बोलकर गलत दावे कर सही को गलत कहने की है लगातार नवीन genuin और आशीष द्वारा गलत बातें कहकर मुझे 2महीने तक प्रताड़ित किया गया है.
Leave a Reply