सौदा time 25मिनट शार्ट मूवी
श्योपुर गांव का एक छप्पर वाला घर
1sc-
Int. Night हँसूली और दामू और गिद्धा
दामू गिद्धा को लेकर भीतर आता है दोनों शराब पिए है. हँसूली दोनों को खाना परोसती है.
दोनों मर्द हँस कर खा रहें है.
दामू -हँसूली!आज से तेरे को मेरे यार के साथ रहना है जा अपना सामान लेकर उसके साथ चली जा.
हँसूली -जी!मै कंहा जाऊ!मेरा घर तो ये है.
दामू -तेरा घर अब गिद्धा के यंहा है
हँसूली -जी!आप मेरे धनी है आप को छोड़कर मै कंहा जाउंगी?
कहकर हँसूली दामू के पाँव पकड़ लेती है.
दामू लात से ठोकर मारकर चिल्लाकर –
ये छोड़!जा यंहा से… जबरदस्ती हमारे गले पड़ती है..
गिद्धा!जा ले जा भाई इसे ये ऐसे ही नाटक करेंगी..
गिद्धा कुटिलता से हँसते हुए रोती -बिलखती हँसूली को अपने साथ ले जाता है.
दामू -अरे!हँसा रानी!रोती काहे है?8दिन बाद तुझे वापस ला देगा मेरे पास.. फिर हम तुम रहेंगे.. अभी तो तू मेरा कर्जा उतारने जा गिद्धा के साथ 8रात के खातिर..
हँसूली रोती है जार जार रोती है गिद्धा उसे पकड़ कर खिंचते हुए लेकर जा रहा है तभी दीवाल पर एक फोटो पर धीमी रौशनी में हँसूली द्रौपदी को चीर पकड़ कर खिंचते दुशासन के चित्र को हँसूली देखती है.
फिर हँसूली पूरी ताकत से अपने को छुड़ाती है और भीतर से दराती लेकर आती है.
दराती हाथ में लेकर चिल्लाती है.
आ सामने आ!तेरा हाथ काट डालूंगी. मुझे हाथ लगाएगा तो..
गिद्धा -दामू!देख!तेरी घरवाली मेरा हाथ काटूंगी कहती है.
दामू -अये रांड!क्या कर रही है? मेरा कर्जा कौन भरेगा? जा सीधे से उसके साथ रात बीता..8दिना की तो बात है रे हँसा!
हँसूली -(दराती दिखाकर )
हट जा दमुये!अब तू मेरा मर्द नहीं दलाल है हट जा मेरे आगे से वर्ना तेरा सिर काट कर चूल्हा में डाल दूंगी.
दामू -चुप रांड!मेरे को अंखिया दिखाएगी. साली को यंही गाड़ दूंगा..
गिद्धा -(जाते हुए )कल तेरे उपर अपने कर्जे की नालिश करूंगा जाता हूँ.
दामू -(गिद्धा के पाँव पकड़ कर )
अरे नहीं भाई!ऐसा मत करना!मै कल इसको भेजता.
तभी हँसा बैल जोड़ी छोड़कर घर से निकल जाती है
दामू -कंहा जा रही?
हँसा -बापू के घर..ये बैल मेरे बापू ने दिए है लेकर जा रही. आज से मै तेरी लुगाई नहीं. समझयाँ!
वो रात के अँधेरे में बैलों के साथ हाथ में दराती लिए निकल जाती है.
Cut
———
Sc -2
फ़ौजी बिशन सिँह का रूम नाईट
बिशन -रोमा!जल्दी करो!और हाँ अच्छे से तैयार हो जाओ.. जैसे सुहागरात को रेडी हुईं थी..
रोमा तैयार होकर आती है.
रोमा -कैसी लग रही हूँ मै
बिशन -एक दम मॉडल लग रही चलो जल्दी देर हो रही.
रोमा -प्यार नहीं करोगे
बिशन -अरे प्यार करेंगे पार्टी करेंगे चलो जल्दी सार्जेन्ट सर के पार्टी में.
दोनों कार से जाते है.
Sc -2
सार्जेन्ट के बंगले में जाते है
सार्जेन्ट संदीप ड्रिंक किये हुए है
संदीप -आओ!बिशन!बड़ी देर कर दी. हम तो शाम से ही आपकी राह देख रहें थे.
बिशन -सर!meet my wife!
बिशन -रोमा!ये मेरे सीनियर सार्जेन्ट है हमारे ऑफिसर है आज रात आप इनके साथ ही रहोगी.. और देखो हमारे सर खुश होना चाहिए..
संदीप -(नशे में धूत रोमा को बाहों में भरता है )
संदीप -आओ डार्लिंग!आज की रात हम पार्टी करेंगे एक दूसरे की बाहों में सोयेंगे..
संदीप जाने लगता है.
रोमा -(गुस्से में )बिशू!मुझे अपने साथ ले चलो. यंहा मत छोडो. मै यंहा रात नहीं रुकूंगी..
बिशन -(डांट कर )dont be silly baby!आज रात सार्जेन्ट को खुश करोगी तो हमारे पास सबकुछ होगा. मेरा प्रमोशन हो जायेगा.. मेरे स्टार बढ़ जायेंगे गाड़ी अर्दली सब मिलेंगे..
रोमा रोती हुईं उसे देखती है.
बिशन -baby!एक रात की बात है मॉर्निंग में मै लेने आऊंगा.
कहकर बिशन चले जाता है डोर बंद हो जाता है.
सार्जेन्ट अब शराब पीकर रोमा की ओर बढ़ता है.
सार्जेन्ट -कम ऑन डार्लिंग!आओ मेरी बाहों में समा जाओ!मै बिशन से ज्यादा मजे दूंगा तुमको my स्वीट कॉलेज गर्ल!
(सार्जेन्ट रोमा को पकड़ना चाहता है रोमा मदद को देखती है तभी दीवाल पर टंगी गन उसे दिखती है )
रोमा -(गन निकाल कर )-
दूर हटो!दूर हट..
रोमा गन लौड करती है
सार्जेन्ट -(लड़खड़ा कर )अरे क्या करती है तू?
रोमा -गन लेकर उसे परे ठेलते हुए निकल जाती है
रोमा कार से थाने जाती है
Sc -3
इंस्पेक्टर -आप क्या कह रही है
रोमा -हाँ!इंस्पेक्टर!मेरे पति ने अपने प्रमोशन के लिए मुझे सार्जेन्ट के पास रात बिताने छोड़ दिया था. मुझे अपने पापा के पास जाना है उन्हें कॉल कीजिये..
इंस्पेक्टर फ़ोन करता है
Cut
राइटर -जोगेश्वरी सधीर साहू
हरिओम नगर बालाघाट मप्र
मोबाइल -9399896654
Thu, Oct 27, 2022, 9:13 AM | |||
Leave a Reply