राजेश खन्ना के वक़्त उनके बंगले के बहुत किस्से कहे -सुने जाते थे. सबसे पहले ये बंगला भारत भूषण ने खरीदा था लेकिन उन्होंने भी इसे बुरा वक़्त आने पर बेच दिया था राजेंद्र कुमार के हाथों तब वो जुबली स्टार कहे जाते थे. भारत भूषण ने भी कई सफल फिल्मों का दौर देखा और फिर ऐसा बुरा वक़्त आया कि उन्हें बंगला बेचना पड़ा. राजेंद्र कुमार ने उभरते स्टारडम के बीच इसे खरीदा लेकिन दुर्भाग्य से उनका भी सितारा गर्दीश में चला गया और वो बेचारे इसे राजेश खन्ना को बेचने को मजबूर हो गए. राजेश खन्ना का कैरियर तब उठान पर था और ज़ब इस बंगले को उन्होंने खरीदा उसके बाद से ही उन्हें कैरियर में उतार -चढ़ाव देखना पड़ा और फ़िल्में पीटने लगी तब अमिताभ का सितारा बुलंद हुआ तो रोमेंटिक सुपर स्टार को घर बैठना पड़ा वो सारा दिन इंतजार करते और रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते. धीरे -धीरे भीड़ आनी बंद हो गईं और राजेश खन्ना ने बहुत बुरा वक़्त भी झेला ज़ब वो एकदम अकेले हो गये. बीमार भी हुए इतने कि कलकत्ता के एक प्रोग्राम में शर्मिला टैगोर उन्हें पहचान नहीं सकी लेकिन ज़ब ध्यान गया तो शर्मिला की आँखों से आंसू बहने लगे थे शर्मिला ने राजेश खन्ना के साथ कई हिट फ़िल्में दी थी पर वो दौर भी बीत गया था.
राजेश खन्ना फिर बीमार हुए वक़्त ने कैसी करवट ली कि राजेश की बेहद दुःखद हालात में मौत हुई और फिर उनके परिवार वालों ने उसे भी 450 करोड़ में बेच दिया.
ये थी आशीर्वाद बंगले की कहानी
जोगेश्वरी sadhir @कॉपी राइट
Leave a Reply