हमारे ट्रेनर पुनीत सर!
मुझे ब्लॉग से बहुत उम्मीद रही है कि इसमें मै जरूर बहुत कुछ कर पाऊँगी लेकिन इसका सही फार्मेट मुझे नहीं आ रहा था मै लगातार कंफ्यूज हो रही थी. कंही भी होस्टिंग ले लेती पर सेट अप करते नहीं आ रहा था. पूरी तरह से निराश थी.
तभी मैंने गूगल पर सर्च किया और अपने साइड में मीरा रोड तरफ मुझे पुनीत अग्रवाल सर का लिंक मिला. फिर उनसे कांटेक्ट किया. अच्छी बात थी कि उन्होंने मेरी ज्यादा उम्र होने के बावजूद मुझ पर विश्वास जताया और फिर मेरे नये ब्लॉग www.mumbaimission.com/blog की कल्पना को साकार किया गया.
आज मै अपने ब्लॉग www.mumbaimission.com को लेकर आशान्वित हूँ. पुनीत सर ने इस पर अच्छी मेहनत की मुझे गाइड किया है और इससे हम मूवी व साहित्य जगत को बहुत कुछ दे पाएंगे.
थैंक्स!पुनीत सर!
Leave a Reply