महामहिम जी गवर्नर महाराष्ट्र
पुलिस कमीशनर जी मुंबई
Sub -गोकुल टाउनशिप में गोकुलेश्वर मंदिर के सामने एक 23-24वर्षीय युवक विक्षिप्त एवं अर्धनग्न हालत में कई दिनों से पागल की तरह रह रहा है पहले वह ठीक से रह रहा था किन्तु कुछ दिनों से उसकी हालत बहुत लज्जाजनक है उसकी पैंट उतरी रहती है किसी तरह से अपनी और समाज की इज्जत पागलपन की हालत में ढ़के हुए है.
आप सभी से निवेदन है कि ऑटो वालों के द्वारा हो रहे या किसी अज्ञात शख्स के शोषण से बचाने उसे मनोचिकित्सालय पहुंचाया जाये क्योंकि ये एरिया मुलजी भाई मेहता इंटरनेशनल स्कूल के पास है बच्चों पर ऐसे घटनाओं और हादसों का बहुत गलत प्रभाव पड़ रहा है.
उस बेसहारा विक्षिप्त युवक को मनोचिकित्सालय पहुंचाकर मानवीय सामाजिक जागरूकता का निर्वाह करने की कृपा हेतु शासन से विनम्र विनती है.
विनीता
Mrs जोगेश्वरी sadhir साहू
ब्लॉग लेखिका
विनय यूनिक गोकुल टाउनशिप विरार w
9399896654
Leave a Reply